जमुई: चीन के हांगझोऊ शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में जमुई के रहने वाले शैलेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने हाई जंप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उनकी इस कामयाबी पर न केवल जमुई और बिहार, बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है. पदक जीतने के बाद शैलेश अब अपने घर लौट आए हैं. जुमई वापस आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
अलीगंज बाजार में भव्य स्वागत: सोमवार को जैसे ही एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार जमुई पहुंचे तो सबसे पहले समाहरणालय में डीएम राकेश कुमार और एसपी शौर्य सुमन ने प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया. जिसके बाद वह अपने गांव चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनको बधाई दी, उसके बाद पूरे अलीगंज बाजार में स्वागत रैली निकाली गई।
पिता-दादा और परिवार को दिया श्रेय:घर के चिराग के कामयाबी से पूरा परिवार खुश है. वहीं, शैलेश ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता-दादा और पूरे परिवार को दिया।
“इस जीत में जिलेवासियों का भी सहयोग रहा. खासकर स्थानीय लोगों ने इसके लिए काफी मदद की है. अपनी सफलता का श्रेय मैं अपने पिता-दादा और पूरे परिवार को देना चाहूंगा. अच्छा लग रहा है कि मैंने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है”- शैलेश कुमार, स्वर्ण पदक विजेता, एशियन पैरा गेम्स
मंत्री जितेंद्र राय ने भी दी बधाई: इससे पहले पटना में विभागीय मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास पर फूल-माला और अंगवस्त्र देकर शैलेश का अभिनंदन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि शैलेश कुमार ने पूरे बिहार को सम्मानित और गौरवान्वित किया है. इसलिए इनका सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है. बिहार सरकार यहां के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।