एमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने पर शकील अहमद ने दी सफाई -‘राज्यसभा में कांग्रेस को महागठबंधन ने किया था सपोर्ट

GridArt 20240312 113933106

कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि एमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि0 राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक थे. चुनाव जीतने के लिए 35 विधायक चाहिए थे. सहयोगी दलों ने मदद की थी. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में कांग्रेस के 17 विधायक के होने का मामला नहीं है, सहयोगी दलों के साथ सहमति का मामला है. सबकी सहमति से फैसला हुआ है।

सकील अहमद ने कहा की महागठबंधन में तीन घटक दल हैं. राजद, कांग्रेस और वामदल. सबकी सहमति से फैसला हुआ है. पार्टी के अंदर कुछ विधायकों का बयान मैंने भी देखा है और उनसे बातचीत भी हुई है।

बिहार विधानसभा में 242 विधायक हैं और उसमें से 74 विधायक राजद के हैं. क्योंकि पांच विधायक बागी हो चुके हैं. कांग्रेस के पास 17 विधायक हैं जिसमें से दो विधायक बागी हो चुके हैं. वामदलों के पास 15 विधायक हैं. कुल विधायकों की संख्या 106 है. एमएलसी चुनाव में एक सीट पर जीत के लिए 22 विधायक चाहिए. उस हिसाब से 110 विधायक 5 सीटों के लिए चाहिए. लेकिन 5 वीं सीट के लिए केवल 18 विधायक महागठबंधन के पास है. एनडीए के पास भी 6 सीट के लिए विधायक हैं. चुनाव की नौबत तभी आएगी जब 12 वां उम्मीदवार नामांकन करें।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.