बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन बाएं हाथ के तर्जनी अंगुली में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 के शेष बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेशी कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ 6 नवंबर 2023 को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। मैच के बाद उनके अंगुली का एक्स-रे लिए गया, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश का अभी एक मुकाबला शेष है। उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का 11 नवंबर को पुणे में सामना करना है। उससे पहले टीम के कप्तान का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने उनके चोट के बारे में अपडेट जारी करते हुए कहा, ‘शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत में ही बाईं तर्जनी में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा।’
उन्होंने आगे जानकारी साझा करते हुए कहा कि, ‘मैच के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लग जाएंगे। आगे के उपचार के लिए वह आज बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।’
श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे शाकिब:
शाकिब का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर चला था। उन्होंने अपने टीम के लिए इस मुकाबले में 65 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके एवं दो छक्के की मदद से 82 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। उनकी इस उम्दा पारी के बदौलत बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट विकेट से शानदार जीत मिली थी।
इससे पहले वह गेंदबाजी के दौरान दो सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।’