‘शाकिब हल हसन का श्रीलंका में नहीं होगा स्वागत… बरसाए जाएंगे पत्थर’, मैथ्यूज के भाई ने दी धमकी

GridArt 20231109 155226195

शाकिब अल हसन और एंजेलो मैथ्यूज के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेशी कप्तान द्वारा मैथ्यूज को वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में टाइम आउट दिए जाने के बाद लगातार लोग अपना विचार रख रहे हैं। इसी बीच मैथ्यूज के भाई का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है शाकिब अगर श्रीलंका दौरे पर आएंगे तो उनका स्वागत नहीं किया जाएगा। यही नहीं उनका कहना है हम उनके ऊपर पत्थरों की बरसात करेंगे।

36 वर्षीय श्रीलंकाई ऑलराउंडर के भाई ने कहा, ‘शाकिब अल हसन का अब श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा। अगर वह यहां कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच या फिर लंका प्रीमियर लीग में शिरकत करने आते हैं तो उनके ऊपर पत्थर फेके जाएंगे।’

टाइम आउट पर बना हुआ है विवाद:

वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शाकिब ने समय को लेकर अपील की थी, जिसके बाद मैथ्यूज को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली टाइम आउट करार दिया गया।

इस घटना के बाद से बांग्लादेशी कप्तान लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ लोगों का मानना है कि नियम के हिसाब से शाकिब अपनी जगह बिल्कुल सही थे। वहीं कई अन्य लोगों का मानना है कि शाकिब ने खेल भावना को ठेस पहुंचाया है।

क्या है पूरा मामला?

बांग्लादेश के खिलाफ समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। मैदान में उन्होंने अपना स्टांस लिया नहीं था कि उनकी नजर उनके हेलमेट पर पड़ी। यहां उनका स्ट्रैप टुटा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरे हेलमेट की मांग की।

मैदान में चल रहे इन सब बातों के बीच शांतो की सलाह पर शाकिब ने अंपायर से टाइम आउट की अपील की। जहां मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। मैच के दौरान अंपायर और मैथ्यूज को शाकिब से इस मसले पर बाचतीत करते हुए भी देखा गया, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान अपने फैसले पर अडिग रहे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.