‘फूहड़ ड्रेस, पैंट-सूट पहनकर कमर हिलाना.. हमसे नहीं होता’, अनंत-राधिका की शादी में नहीं जाने पर क्या बोल गए मांझी

GridArt 20240715 183814654 jpg

जहानाबाद: अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस बार भी ऐसा बयान दिया है, जिस पर बवाल हो सकता है. उन्होंने कहा कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में इसलिए नहीं गए, क्योंकि वहां न केवल अमीरी का प्रदर्शन हो रहा था बल्कि फूहड़ ड्रेस पहनकर महिलाएं पहुंची थीं. पुरुष भी सूट-पैंट पहनकर कमर हिला रहे थे।

ड्रेस और डांस को लेकर क्या बोल गए मांझी!: जहानाबाद में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मुकेश अंबानी के बेटे के शादी में शामिल होने के लिए उनको भी निमंत्रण मिला था लेकिन वह नहीं गए. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग बेहद ही छोटे तबके से जुड़े लोग हैं. शादी समारोह जिस भव्य तरीके से मनाया गया और जिस तरह के मेहमान आए थे, उनके बीच वह और उनकी पत्नी एडजस्ट नहीं कर पाते।

अनंत-राधिका को शुभकामनाएं: जीतनराम मांझी ने कहा कि वहां की भव्यता और अमीरी के प्रदर्शन में हमलोग खुद को सहज नहीं पा रहे थे. इसलिए हमलोग उनकी शादी में शामिल होने नहीं गए. हालांकि हमने उनको अपनी शुभकामनाएं भिजवा दिया है. दोनों नवदंपत्ति को हमारी ओर से मुबारकबाद है।

“हम कह सकते हैं कि फूहड़ ड्रेस में वहां पर लोग थे. सारा अंग हमलोग देख रहे थे. वैसा हम अपनी बेटी और बहू को उस रूप में ले जाकर वहां रखते. जिस प्रकार से लोग सूट और पैंट पहनकर वहां पर जाकर कमर हिलाते या नाचते, वैसा हम करेंगे क्या? ऐसा हम नहीं सोचे कि वैसा होना मेरे लिए ठीक नहीं है. इसलिए हम उनको अलग से शुभकामनाएं भेजवा दिए हैं और न्यौता हम भेजवा दिए हैं लेकिन हम इसलिए जाना उचित नहीं समझे कि उसी भव्यता और अमीरी के प्रदर्शन में एडजस्ट नहीं कर पाएंगे, इसलिए नहीं गए.”- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

अनंत-राधिका की शादी में सितारों का जमावड़ा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में राजनीति, उद्योग, फिल्म, खेल और तमाम क्षेत्रों के दिग्गज शरीक हुए थे. बिहार से लालू परिवार के साथ-साथ बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. वहीं शादी के अगले रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. हालांकि जीतनराम मांझी की तरह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शादी समारोह में शामिल नहीं हुए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts