बिहार की 40 सीटों में से 40 सीटों पर रुझाने सामने आने लगे हैं. समस्तीपुर लोकसभा सीट से एलजेपीआर की उम्मीदवार शांभवी चौधरी बड़े अंतर से आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में शांभवी चौधरी 7169 वोटों से बढ़त बनाई हुई हैं. वहीं महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी पीछे चल रहे हैं. वहीं गया में जीतन राम मांझी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. गया लोकसभा सीट पर जीतन राम मांझी 20000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
पटना साहिब लोकसभा सीट पर एक बार फिर से रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं. रविशंकर प्रसाद 2500 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं पश्चिमी चंपारण सीट पर संजय जायसवाल बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार संजय जायसवल 11500 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं आरा सीट पर आरके सिंह लीड कर रहे हैं, जबकि राधा मोहन सिंह भी मोतिहारी सीट पर आगे चल रहे हैं. वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती आगे चल रहीं हैं वहीं रामकृपाल यादव पीछे हैं।
वहीं, वहीं जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- सभी साथी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों से सादर अनुरोध:लोकतंत्र के महापर्व ‘लोकसभा चुनाव 2024’ का आज सबसे बड़ा दिन है। हम सभी की कड़ी मेहनत का आज परिणाम आने वाला है. जनता-जनार्दन का जनादेश चाहे जो भी हो, हमें उसे खुले मन से स्वीकार करना है और शांति एवं सद्भाव बनाये रखना है। असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में तनाव पैदा करने, अफवाह फैलाने या उपद्रव की किसी भी कोशिश का जाने या अनजाने साथ नहीं देना है. हमें उम्मीद है, #जनादेश2024 देश और प्रदेश के बेहतर भविष्य की राह में मील का पत्थर साबित होगा।