समस्तीपुर में बड़ी जीत की ओर शांभवी चौधरी, सन्नी हजारी से करीब एक लाख वोटों से आगे
बिहार के लोकसभा सीट के सभी 40 सीटों पर काउंटिंग जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. समस्तीपुर लोकसभा सीट से एलजेपीआर कैंडिडेट समस्तीपुर से तीसरे राउंड में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. शांभवी चौधरी अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सन्नी हजार से 86 मतों से आगे चल रहीं हैं।
समस्तीपुर में शांभवी को बढ़त: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर जदयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी बढ़त बनाए हुईं हैं. फिलहाल शांभवी चौधरी को तीसरे राउंड में 86844 वोट से आगे है. जदयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी पहलीबार लोकसभा चुनाव लड़ रही है।
बिहार की सभी 40 सीटों पर कांटे की टक्करः बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है. ताजा रुझानों के मुताबिक NDA 32 सीट पर बढ़त बनाए हुए है जबकि महागठबंधन 8 सीटों पर आगे चल रहा है. इस चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.