आंध्र प्रदेश से एक मानवता को शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। यहां 6 दबंगों ने मिलकर एक दलित युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया,फिर पानी मांगने पर पेशाब भी कर दिया। पुलिस ने गैर जमानती मामला दर्ज कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दलित के साथ अमानवीय व्यवहार
पुलिस के मुताबिक, घटना एनटीआर जिले की है। दलित युवक की पहचान श्याम कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित को 6 आरोपियों ने लगभग चार से पांच घंटे तक बंधक बनाकर उसकी पिटाई की और पानी मांगने पर उसके शरीर पर पेशाब कर दिया। ममला प्रकाश में आने के बाद तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अनुसूचित जाति (एससी) सेल ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है।
घटना के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन
TDP एससी सेल की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस को सड़क से प्रदर्शनकारियों को हटाने और शांत करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
TDP एससी सेल के अध्यक्ष ने सीएम जगन मोहन पर साधा निशाना
तेलगू देशम पार्टी के एससी सेल के अध्यक्ष एमएमएस राजू ने पत्रकरों से बात करते हुए कहा, “सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के शासन में दलितों पर हमले बढ़े हैं। राज्य में दलितों पर हमले जारी हैं। श्याम कुमार नाम के एक युवा लड़के पर सत्तारूढ़ दल ने हमला किया था। पार्टी के अनुयायियों को थाने से जमानत दे दी गई और वे दलित लड़के पर बेरहमी से हमला करने के बाद भी बाहर घूमते रहे हैं।”
“डॉक्टरों ने सलाह दी है कि श्याम के जबड़े का ऑपरेशन करना चाहिए और इसके लिए तीन दिन का समय चाहिए। आगे उन्होंने दलितों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल थे, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”