मुजफ्फरपुर में एक मौलाना की शर्मनाक करतूत(Shameful act of Maulana) सामने आई है। यहां एक 50 साल का मौलाना मदरसा(Madrasa) में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा को लेकर फरार हो गया है। नाबालिग लड़की के प्यार में पागल मौलाना उससे निकाह करना चाहता है। परिजनों ने आरोपी मौलाना के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव में मदरसा में पढ़ाने वाले मौलवी ने नाबालिग छात्रा को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। अपहृत युवती की मां ने थाने में शिकायत कर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। परिजनों ने मौलाना पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है।
परिजन ने बताया कि उनकी बेटी घर पर बोलकर निकली थी कि चौक पर से कॉपी खरीदने जा रही है। काफी समय होने के बाद भी घर नहीं पहुंचने पर स्थानीय चौक पर जाकर खोजबीन की लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मदरसे के 50 वर्षीय मौलाना के साथ युवती को जाते देखा गया है। फिर नाते-रिश्तेदारों में काफी छानबीन की।
इसी बीच शुक्रवार की देर रात मौलाना का परिजनों को फोन आया। बातचीत में उसने बताया कि युवती उसके पास है। वह उससे शादी करेगा लेकिन, उसने युवती की परिजन से बात नहीं कराई। परिजन मौलाना के घर भी गए थे लेकिन, उन्हें बच्ची से मिलने नहीं दिया गया। परिजन के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जांच कर रही दरोगा प्रीति कुमारी ने बताया कि मदरसा में पढ़ने वाली एक छात्रा का अपहरण का मामला थाना में दर्ज हुआ था। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर निवासी मौलाना को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के उम्र में बहुत का अंतर है। मौलाना का उम्र करीब 50 साल से अधिक है और लड़की नाबालिक है शादी की नीयत से अपहरण के बात आरोपी ने स्वीकार की है।