Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शर्मनाक घटना: नशे में धुत्त युवक ने साइंटिस्ट और उसकी वाइफ पर किया पेशाब

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 6, 2023
GridArt 20231006 162632897

दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शर्मनाक घटना हुई है। ट्रेन की एसी बोगी में सफर कर रहे बुजुर्ग साइंटिस्ट और उनकी पत्नी के ऊपर बगल की सीट पर सफर कर रखे शख्स ने पेशाब कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस ने झांसी स्टेशन पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हालांकि इस शर्मनाक घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग दंपति सदमे में है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के रहने वाले 60 वर्षीय जीएन खरे अपनी पत्नी के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। जीएन खरे बीएचयू में वरिष्ठ वैज्ञानिक रह चुके हैं और ट्रेन की एसी कोच बी-3 में सफर कर रहे थे। उसी कोच में साइड लोअर बर्थ पर दिल्ली का रहने वाला रितेश भी यात्रा कर रहा था। ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचने वाली थी कि इसी दौरान नशे में धुत रितेश उठकर बुजुर्ग दंपति के पास आया और उनके ऊपर पेशाब करने लगा।

बुजुर्ग दंपति ने उसे रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। बाद में दंपति द्वारा शोर मचाने के बाद बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्री मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी टीटीई को दी। टीटीई ने घटना की जानकारी झांसी कंट्रोल रूप को दी। जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने आरोपी को धर दबोचा और उसे अपने साथ थाने ले गई। इस घटना के बाद रेल महकमें में हड़कंप मच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *