“कभी भी हो सकती है मेरी हत्या” .. कांग्रेस सांसद ने सदन में लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- मुझे दलित समझकर

images 7images 7

बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने अपने ऊपर हुए हमले का मुद्दा सदन में उठाया और सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “कभी भी मेरी हत्या हो सकती है…मैं एक दलित, मजदूर और गरीब का बच्चा हूं मेरी सुरक्षा किया जाए”।

दरअसल, मनोज कुमार ने संसद में घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, मेरे ऊपर 30 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ। मुझे दलित समझ कर, गरीब समझ कर मारा गया। सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके ही रिश्तेदार और भतीजे को पकड़ कर जेल में डाल दिया। सांसद ने कहा कि वो दलित समाज से आते हैं, उनकी बात सुनी जाए। उन्होंने कहा कि उनपर पत्थर से हमला हुआ और प्रशासन मूकदकर्शक बना रहा।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनके या उनके भाई की हत्या कभी भी हो सकती है। उनके परिवार को भी खतरा है। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि, मैं विनती करता हूं, मैं एक दलित, मजदूर और गरीब का बच्चा हूं। मेरी सुरक्षा किया जाए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp