बिहार के बेतिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद अस्पताल ने शव को घर ले जाने के लिए मृतक के परिवार वालों को वाहन उपलब्ध नहीं कराया। अंत में परिजन लाश को लगभग 12 किलोमीटर तक बाइक से घर ले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मामला चनपटिया सीएचसी का है। बताया जा रहा है कि साठी थाना अंतर्गत हिछोपाल गांव निवासी अद्याराम सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इसके बाद उनको इलाज के लिए चनपटिया सीएचसी में भर्ती करवाया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा था। वहीं, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वीडियो हुआ वायरल
मृतकों के परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन शव को ले जाने के लिए सीएचसी से एम्बुलेंस नहीं मिला। अंत में परिजन लाश को लगभग 12 किलोमीटर तक बाइक से घर ले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है। इस मामले में सीएचसी प्रभारी का कहना है कि सीएचसी में शव वाहन नहीं है।