भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिखाया है। शमी ने इस मैच में अकेले ही आधी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। शमी की धारदार गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर के खेल के बाद सिर्फ 276 रन ही बना पाई है। ऐसे में भारत को जीत के लिए 277 रनों की जरूरत है। शमी ने इस मैच में 9.4 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं।
शमी ने बनाए ये रिकॉर्ड
इस मुकाबले में शमी ने 5 विकेट चटकाने के साथ 16 साल पहले बने रिकॉर्ड को एक बार फिर से दोहरा दिया है। शमी 16 साल बाद वनडे में भारत में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। शमी का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। बुमराह भारत के सबसे विश्वसनीय गेंदबाज हैं, सिराज वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। इन दो खतरनाक गेंदबाजों के बाद शमी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेॉ चटकाकर साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।
भारत को मैच जीतने के लिए 277 रनों की जरूरत
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इससे लगा की ऑस्ट्रेलिया बिखड़ जाएगी, लेकिन उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप कर ली। इसके बाद शमी का जादू चला और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 276 रनों के स्कोर ढेर हो गई। ऐसे में भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 277 रनों की जरूरत है।