पटना पहुंचे शरद पवार, कहा- ‘मणिपुर जल रहा है, इस पर होगी चर्चा’

GridArt 20230623 115405629

बिहार की राजधानी पटना में आज देश भर से आ रहे विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लग चुका है. मौका है विपक्षी एकता की बैठक का. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक का आयोजन किया है, इसलिए विपक्ष का एक गुट बनाने की कोशिश की गई है. बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल होंगे. वो एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के साथ पटना पहुंच चुके हैं।

इस बैठक पर शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की बैठक में क्या होगा, यह बताना संभव नहीं है. लेकिन बैठक में खास कर देश के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे मणिपुर पर भी चर्चा होगी. हमलोग भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए चर्चा करेंगे।

शरद पवार ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर दो समुदायों के बीच दंगे जैसी स्थिति बन गई थी और जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां भी ऐसी स्थिति लगातार बनी हुई है. इस मुद्दे से निपटने के पर भी बैठक में चर्चा होगी. 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक सक्षम उम्मीदवार खड़ा करना अहम मुद्दा है, जो लोकसभा में मजबुती से लड़ सके।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.