BiharPatna

दिल्ली से पटना लाया जाएगा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, 12 बजे से लोग करेंगे अंतिम दर्शन

देश में चर्चित बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीते मंगलवार को निधन हो गया. 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां की मौत की पुष्टि की थी. सिंगर का अंतिम संस्कार पटना में होगा. आज सुबह 9.40 बजे की इंडिगो फ्लाइट से सिंगर के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया जाएगा. 11 बजे पटना पहुंचेगा.

कब होगा शारदा का अंतिम संस्कार?: बता दें कि लोक गायिका शारदा सिन्हा के चाहने वाले बहुत लोग हैं. शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को 12 बजे के बाद पटना में रखा जाएगा. ऐसे में आज यानी बुधवार को अंतिम संस्कार नहीं होगा. 7 नवंबर की सुबह शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार हो सकता है.

कल हो सकता है गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार:बेटे अंशुमान सिन्हा ने कहा कि करीब डेढ़ महीने पहले पिता के निधन के बाद पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था. उसी जगह पर अब मां का अंतिम संस्कार किया जाए तो दोनों को आत्मा की शांति मिलेगी. इसलिए पटना ही विचार किया गया है. गुलबी घाट का ही प्रयास रहेगा.

डेढ माह पहले पति की हुई थी मौत: 1 अक्टूबर 1952 को जन्मीं शारदा सिन्हा के पति का नाम बृजकिशोर सिन्हा था. वह शिक्षा विभाग में क्षेत्रीय डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे. इसी साल उनके पति का निधन हो गया था और तभी से वह भी सदमे में हैं. दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.

शारदा सिन्हा गायिका के साथ प्रोफेसर भी रहीं: शारदा सिन्हा का जन्म बिहार के सुपौल के हुलास में हुआ. उनका ससुराल बेगूसराय में है. शारदा सिन्हा गायिका के साथ-साथ प्रोफेसर भी रही हैं. उन्होंने बीएड की पढ़ाई की और फिर वह म्यूजिक में पीएचडी करके वह समस्तीपुर के कॉलेज में प्रोफेसर बन गईं. गायिका के तौर पर फेमस होने के बाद भी वह अपनी नौकरी भी करती रही और कॉलेज से रिटायर भी हुईं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास