शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर, रविवार से हो रही है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक शारदीय नवरात्रि शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगगा। ज्योतिर्विद पं. संजीव शर्मा के मुताबिक सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा जिसकी समाप्ति रात 2 बजकर 35 मिनट पर होगी। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है। ऐसे में लोगों के मन में इस बात का संशय है कि शारदीय नवरात्रि के लिए घटस्थापना का शुभ मुहर्त क्या है? आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि पर घटस्थापना का शुभ मुहूर्त।
सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर होगी घटस्थापना
भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा जो कि 15 अक्टूबर की सुबह 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। हलांकि घटस्थापना 15 अक्टूबर को ही की जाएगी।
घटस्थापना 2023 शुभ मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार, घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 2 बजकर 25 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक है। ऐसे में इस दौरान घटस्थापना करना शुभ रहेगा।
प्रतिपदा तिथि कब से कब तक?
शारदीय नवरात्रि का आरंभ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर सोमवार को देर रात 12 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रही है। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर से ही होगा।
घटस्थापना के दिन इन बातों का ध्यान
घटस्थापना के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। घटस्थापना के दिन ब्रह्म मुहूर्त में जगना अच्छा माना गया है। ऐसे में इस दिन यहां तक संभव हो सुबह उठने की कोशिश करें। साथ ही इस दिन घटस्थापना करने से पहले पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। स्नान के बाद तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें। इसके अलावा इस दिन तिल और चने की दाल का दान करें। इसके बाद ही इस दिन विधि-विधान से घटस्थापना करें। क्योंकि सूर्य ग्रहण के सूतक काल में ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।