National

सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया PA तो शशि थरूर हुए हैरान, जानें क्या कहा?

सोने की तस्करी मामले में अपने पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार के पकड़े जाने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई हो.

सोने की तस्करी मामले में अपने पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार के पकड़े जाने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हैरान हूं.

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में था तो मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा. ये शख्स मुझे एयरपोर्ट फैसिलिटेशन असिस्टेंट को लेकर पार्ट टाइम सेवा दे रहे थे. वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं और उन्हें डायलिसिस होने के कारण पार्ट टाइम पर रखा गया था.

उन्होंने आगे कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए. दरअसल, शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार को आईजीआई एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने पकड़ा है.

शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट ने क्या कहा?
शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार आईजीआई एयरपोर्ट में अपने किसी परिचित से विदेश से लाए गए सोने का हैंडओवर ले रहे थे और इस दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया. इसकी कीमत करीब 55 55 लाख रुपये हैं.

न्यूज एजेंसी आईएनएस ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि शिव कुमार सोने के बारे में कस्टम को कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए. इसके बाद कुमार को हिरासत में ले लिया गया. यह पूरा मामला आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का है.