National

शत्रुघ्न सिन्हा की जीत से गदगद हुईं बेटी सोनाक्षी, दिखाई पापा के विक्ट्री सेलिब्रेशन की झलक

Google news

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव जीतकर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने विपक्षियों को ‘खामोश’ करा दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा की जीत से उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा विजयी हुए हैं। लोकसभा चुनाव में अपने पिता की जीत का जश्न मनाते हुए बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता और आसनसोल के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सेलिब्रेशन की झलक के साथ ही अपने पिता के चहरे की मुस्कान भी दिखाई है। एक्ट्रेस ने साफ जाहिर किया कि वो अपने पिता की जीत से काफी ज्यादा खुश हैं।

सोनाक्षी ने शेयर की पापा की तस्वीर

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में शत्रुघ्न सिन्हा की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। उन्होंने पहली स्टोरी में लिखा, ‘आसनसोल के लोगों को धन्यवाद।’ वहीं दूसरी तस्वीर में लिखा, ‘वो जीत वाली मुस्कान’। इस तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा और और उनकी पत्नी पूनम एक साथ विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर जीत के बाद वाली खुशी साफ देखने को मिल रही है। बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को 59,564 मतों के बड़े अंतर से हराया।

एक्ट्रेस ने मांगे थे पापा के लिए वोट

आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र में 2024 के लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई, 2024 को मतदान हुआ। आसनसोल में मतदान के दिन से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने लोगों से अपने पिता को वोट देने का आग्रह किया था। अपने पिता को ईमानदारी, दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता वाला नेता बताते हुए हीरामंडी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि “आसनसोल…आज आपकी वोट देने की बारी है…आपका वोट मायने रखता है, इसे प्रगति, एकता और समृद्धि के लिए महत्व दें”।

इतने वोट से जीते थे शत्रुघ्न सिन्हा

फिलहाल शत्रुघ्न सिन्हा ने बंपर जीत हासिल की है। शत्रुघ्न सिंहा को 605645 वोट हालिस हुए हैं। उन्होंने 59564 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रजीत सिंह को पीछे छोड़ दिया। टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी आसनसोल से ही सांसद थे। उन्होंने इसी सीट से दोबारा चुनाव जीता है। दूसरी बार भी उन्हें भारी जन समर्थन मिला है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण