Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पति को छोड़ प्रेमी से की थी शादी, फिर हुआ ऐसा अंजाम कि कांप उठी रूह – ससुर ने खुद बहू को दफनाया सात फीट गड्ढे में

ByLuv Kush

अप्रैल 24, 2025
IMG 3704

दफनाया सात फीट गड्ढे में

सीतामढ़ी (बिहार) – बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक महिला द्वारा अपने पहले पति को छोड़ प्रेमी से विवाह करना उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ महीने बाद ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया और फिर गुपचुप तरीके से सात फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया।

प्रेम विवाह बना जान का दुश्मन

मामला पुपरी थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव का है, जहां 22 वर्षीय कंचन देवी की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कंचन देवी की पहली शादी करीब एक वर्ष पूर्व चरौत गांव में हुई थी, लेकिन शादी के दो महीने बाद ही वह तेम्हुआ गांव निवासी इंद्रजीत राय के साथ भाग गई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और साथ रहते हुए आठ महीने ही बीते थे कि यह खौफनाक वारदात घट गई।

ससुर ने दी आत्महत्या की सूचना, परिवार को हुआ शक

कंचन की मौत की जानकारी उसके ससुर रामभरोसे राय ने मायके वालों को देते हुए बताया कि उनकी बहू ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन कंचन के परिजनों को इस पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।

सात फीट गहरे गड्ढे में मिली लाश, खुद ससुर ने किया था दफन

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान रामभरोसे राय ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने ही अपनी बहू के शव को एक तालाब के पास गड्ढा खोदकर दफनाया था। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस कर रही जांच, कई पहलुओं से खुल सकते हैं राज

फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की पूछताछ के बाद ही चल पाएगा। कंचन देवी की मौत एक बार फिर उन प्रेम विवाहों पर सवाल खड़े कर रही है, जहां सामाजिक स्वीकार्यता की कमी जानलेवा बन जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *