शादी के चौथे ही दिन करवा दी पति की हत्या;ममेरे भाई से करती थी प्यार, लेकिन घर वालों ने दूसरी जगह करा दी मैरिज

crime suicide

गुजरात के गांधीनगर से एक चौंका देने वाला मामला सामना आया है. यहां एक महिला ने अपने पति की ही हत्या करवा दी. दरअसल वो अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, लेकिन घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने कहीं और लड़की की = करवा दी. शादी के चौथे ही दिन लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.

क्या है पूरा मामला?

अहमदाबाद के रहने वाले युवक भाविक का शादी के चार दिन बाद ही अपहरण हो गया. भाविक जब अपने घर से पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था तो वो ससुराल नहीं पहुंचा, जिसके बाद ससुर ने भाविक के पिता को कॉल करके बताया कि वह अब तक नहीं आया है. जिसके बाद ससुर और उनका परिवार भाविक को ढूंढने निकले. जब ससुराल वाले भाविक को ढूंढ रहे थे इसी दौरान उसकी एक्टिवा दिखाई दी. आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि इनोवा कार से आए तीन लोग भाविक को उठाकर ले गए. इसकी जानकारी भाविक के घरवालों को दी गई. जिसके बाद भाविक के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. चूंकि शादी के चार दिन बाद ही पति का अपहरण हुआ. इसलिए पुलिस को पत्नी पर शक हुआ.

पुलिस को हुआ शक और फिर….

 

पुलिस पूछताछ में स्पष्ट हो गया कि इसमें उसकी पत्नी पायल का हाथ है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया. कलोल के डिप्टी एसपी पीडी मणवर ने बताया कि पुलिस ने भाविक के परिवार की शिकायत पर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला जिसके बाद उसकी पत्नी से पूछताछ कि गई तब पुलिस का संदेह बढ़ा और जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने कबूल कर लिया कि वो अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी भाविक से करा दी, जिसके बाद पायल और कल्पेश ने भाविक को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

शादी के चौथे दिन शादी के चौथे ही दिन करवा दी पति की हत्या मांगकर कल्पेश को दे दी. जिसके बाद कल्पेश अपने पारिवारिक भाइयों के साथ इनोवा में गया और भाविक की एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे भाविक नीचे गिरा और फिर उन्होंने उसे अगवा कर लिया.

पहले एक्टिवा को टक्कर मारी और फिर दबा दिया गला 

वहीं कल्पेश ने बताया कि गाडी में बिठाने के बाद तुरंत ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर भाविक की लाश को नर्मदा केनाल में फेंक दिया ताकि वह मिले नहीं. पुलिस ने कल्पेश और उसके दोनों साथियों को भाविक के अपहरण और हत्या के लिए गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पायल को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. अपने ममेरे भाई के प्यार में अंधी बनी पायल ने शादी के चौथे दिन ही अपने पति की हत्या करवा दी और अब उसे बाकी जिंदगी जेल में बितानी पडेगी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.