शिया वक्फ बोर्ड में संविदा पर बहाल प्रशासी पदाधिकारी सैयद आरिफ रजा ने बोर्ड को चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास को आखिरकार अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में चेयरमेन के कार्यकलापों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि वक़्फ अधिनियम 1995 के विरुद्ध वक़्फ भूमि का NOC दिया गया। वक़्फ सम्पत्ति पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। लेकिन बाद में कार्रवाई रोक दी गई।
कहा की रमजान के महीने में गरीबों को रमजान किट नहीं दिया गया। गरीब बच्चियों की शादी में वित्तीय सहायता बन्द कर दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी कल्याणकारी कार्य बन्द हो गए हैं। उन्होंने बोर्ड के सी०ई०ओ० पर भी आरोप लगाए हैं कि सी०ई०ओ० ने मुझसे सभी कार्य भार वापस ले लिए और मुझसे कोई काम नहीं लिया जा रहा है।
बता दें कि आरिफ रजा 30.6.2023 को ही रिटायर्ड कर चुके हैं। लेकिन बोर्ड के चेयरमैन ने अपने तौर पर इन्हें रखा हुआ था। हालाँकि बोर्ड के सी०ई०ओ० की ओर से नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया और शायद इसी कारण आरिफ रजा को कार्यभार भी नहीं सौंपा गया। अब इन आरोपों का जवाब बोर्ड के चेयरमैन, सी०ई०ओ० और सदस्यों को देना चाहिए और अग्रेतर कार्रवाई करनी चाहिए।