हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले शिबू सोरेन, कहा…‘BJP ने साजिश कर मेरे बेटे को जेल भेजा’

hemant shibu Soren ranchi e1707068090581

जमीन घोटाले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता शिबू सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने बेटे की गिरफ्तारी के चार दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

शिबू सोरेन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने ने मेरे बेटे को साजिश कर जेल भेजा है, जब जब आदिवासी लड़ते है, उन्हे जेल भेज दिया जाता है। अब हमें एक होकर फिर लड़ना होगा, जो हमें परेशान करते है उन्हे हराना होगा। शिबू सोरेन ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि बीजेपी ने सोंची समझी साजिश के तहत उनके बेटे को जेल भिजवाने का काम किया है।

बता दें कि लैंड स्कैम में ईडी ने बीते 31 जनवरी को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी में राजभवन पहुंचे थे और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। हेमंत सोरेन के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.