जमीन घोटाले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता शिबू सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने बेटे की गिरफ्तारी के चार दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
शिबू सोरेन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने ने मेरे बेटे को साजिश कर जेल भेजा है, जब जब आदिवासी लड़ते है, उन्हे जेल भेज दिया जाता है। अब हमें एक होकर फिर लड़ना होगा, जो हमें परेशान करते है उन्हे हराना होगा। शिबू सोरेन ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि बीजेपी ने सोंची समझी साजिश के तहत उनके बेटे को जेल भिजवाने का काम किया है।
बता दें कि लैंड स्कैम में ईडी ने बीते 31 जनवरी को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी में राजभवन पहुंचे थे और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। हेमंत सोरेन के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।