मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को 80 वें जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की है.
गौरतलब है कि आज सांसद शिबू सोरेन का 80 वां जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता गुरुजी के आवास पर जा कर उन्हें बधाई दी है. गुरुजी ने आज अपने बर्थडे पर 80 पोंड का केक काटा है. इस मौके पर शिबू सोरेन आवास पर झामुमो के कार्यकर्ता ,विधायक ,मंत्री समेत बड़ी संख्यामें लोगों ने उन्हे बधाई दी है.
झारखंड की राजनीति के दो दिग्गजों झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को अपना जन्म दिन मनाया. झामुमो कार्यकर्ता मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर ढोल नगाड़ों का साथ पहुंचे. शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई भी थी. शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी 1944 में रामगढ़ के नेमरा गांव में हुआ था. झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके बेटे हैं.
तीन बार बने सीएम: शिबू सोरेन झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री बने. पहली बार 1977 में चुनाव लड़े, तब वो हार गए. उसके बाद उन्होंने संथाल की ओर अपना रुख किया. 1980 में वो पहली बार दुमका से जीते. वो 8 बार यहां से जीते. शिबू सोरेन दो बार राज्यसभा सांसद भी बने. केंद्र में उन्होंने कोयला मंत्रालय का भार भी संभाला.