Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिल्पा शेट्टी और कुमार सानू भी हैं इस युवा सिंगर के दीवाने, सहरसा के जय झा ने मचाया धमाल

ByLuv Kush

दिसम्बर 14, 2024
IMG 7865 jpeg

संगीत के क्षेत्र में ऐसा परचम लहराया कि पूरे देश में इस युवक की चर्चा होने लगी है. रियलिटी शो के जज भी इस युवक के दीवाने हैं. चर्चित रियलिटी शो सारेगामापा में सहरसा के जय झा अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से लेकर मशहूर गायक कुमार सानू भी जय झा के दीवाने हैं.

“यह सभी एक सपना जैसा लग रहा है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा. मैं इस दौरान खूब मेहनत की है और अब मेरी मेहनत का फल रंग लाया है.”-जय झा, सारेगामापा प्रतिभागी

घर पहुंचे सारेगामापा स्टार जय: महीनों बाद जब जय अपने घर पहुंचे तो परिवार के लोग खुशी के मारे झूम उठे. दूसरे राज्य में रह रहे रिश्तेदार भी जय के घर पहुंच गए. सहरसा जिले के छोटे से गांव सौरबाजार प्रखंड के रहुआ के रहने वाले जय कुमार ने संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. छोटे-छोटे स्टेज शो में गाना गाने से लेकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी छाप छोड़ने तक का सफर तय करने वाले जय कुमार की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

‘सारेगामापा’ में जय का जलवा: जय कुमार ने संगीत के प्रतिष्ठित शो ‘सारेगामापा’ के प्रत्येक राउंड में सफलता प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. जय कुमार मधेपुरा जिले के जनता हाई स्कूल चौसा के संगीत शिक्षक जटिल कुमार झा और गृहिणी देवता देवी के छोटे बेटे हैं. उन्होंने जिले में आयोजित छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *