मंदिर में माथा टेकते वक्त Shilpa Shetty से हुई बड़ी भूल, यूजर्स ने लगाया ‘ढकोसला’ करने का आरोप
कल का दिन यानी 22 जनवरी 2024 पूरे भारत के लिए बेहद खास रहा। कल अयोध्या के राम मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है। इसी के साथ हर एक भारतवासी का 500 साल का इंतजार भी खत्म हो गया है।
इस खास मौके पर हर कोई जितना उत्साहित था, उतना ही भावुक भी था। इस बीच अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची शिल्पा शेट्टी
दरअसल, कल क्या आम क्या खास, सभी भक्तिमय थे और मंदिरों में जाकर भगवान का आशीर्वाद ले रहे थे। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी बीते दिन सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने के लिए गई। इस दौरान एक्ट्रेस ने भगवा रंग की साड़ी पहनी थी, जो बेहद खूबसूरत थी। बता दें कि जब शिल्पा मंदिर में माथा टेक रही थी, तो उन्होंने सिर झुकते समय अपनी साड़ी के पल्लू को आगे किया और उस पर सिर रखा।
यूजर्स कर रहे ट्रोल
मंदिर में माथा टेकते वक्त शिल्पा से बड़ी चूक हुई और अब वो ट्रोल हो रही है। यूजर्स इस बात पर जमकर एक्ट्रेस को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि माथा विद दुपट्टा, स्किन की रक्षा भी जरूरी है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ढकोसला, तीसरे यूजर ने लिखा कि माथा जमीन पर टेका जाता है पल्लू पर नहीं। एक और अन्य यूजर ने लिखा कि माथा टेकते वक्त साड़ी डालनी जरूरी थी?
अक्सर अपनी हरकतों से ट्रोल हो जाती हैं शिल्पा
इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब शिल्पा अपने किए को लेकर ट्रोल हो रही है। कई बार एक्ट्रेस अपनी हरकतों की वजह से ट्रोलिंग का सामना करती हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.