पटना सिटी। आलमगंज थाना क्षेत्र में वर्षों से बंद एक परिसर में रविवार को शिव मंदिर मिलने के बाद मौके पर भीड़ उमड़ गई। मंदिर में आकर्षक और चमकदार शिवलिंग भी मौजूद है। मंदिर मिलते ही वहां पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। लोग 500 वर्ष पुराना मंदिर होने का अनुमान लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार की कवायद भी शुरू कर दी है। आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली में स्थित निजी जमीन पर काफी समय से कूड़े का ढेर पड़ा था। आसपास के लोगों ने रविवार की दोपहर देखा कि कचरे की ढेर के पास की जमीन धंस रही है। बाद में वहां लोगों ने खुदाई की तो करीब पांच फुट ऊंचे मंदिर मिला।
पटना सिटी में वर्षों से बंद परिसर में मिला शिव मंदिर
Related Post
Recent Posts