Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिवानंद तिवारी की बिगड़ी तबीयत, पारस अस्पताल में भर्ती

GridArt 20231227 151727461 jpg

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी की तबीयत बिगड़ गयी है। तबीयत ख़राब होने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

RJD विधायक और बेटे राहुल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता शिवानंद तिवारी को सीने में इंफेक्शन की शिकायत है, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी आरजेडी के बड़े नेताओं में से एक हैं। राष्ट्रीय जनता दल की सरकार में शिवानंद तिवारी मंत्री भी रहे। साल 1996 में वे सबसे पहले जनता दल से शाहपुर विधानसभा के विधायक चुने गए लेकिन साल 2000 तक आरजेडी में आ गए।