तिरहुत रेंज के IG शिवदीप लांडे ने आज सभी डीएसपी व एसडीपीओ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने डायल 112 और पुलिस की गश्ती की समीक्षा की। शिवदीप लांडे ने इस दौरान कहा कि यदि रुके हुए गश्ती वाहन के अंदर ड्राइवर को छोड़कर कोई अन्य पुलिस कर्मी बैठा मिलता है तो डीएसपी व एसडीपीओ का काम है कि वो पूरी गश्ती टीम को पहले सस्पेंड करें फिर आईजी कार्यालय को इसकी रिपोर्ट भेंजे।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को गश्ती वाहन में बैठने की ड्यूटी नहीं दी गयी है बल्कि गाड़ी से उतरकर वाहन जांच अभियान चलाना होगा। वही पुलिस के वरीय अधिकारी भी गश्ती दल पर नजर रखेंगे। शिवदीप लांडे ने अपराध को रोकने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी जारी किये। उन्होंने कहा कि डीएसपी व एसडीपीओ बेहतर पेट्रोलिंग के लिए जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने सभी एसडीपीओ को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा है जिसमें अनुमंडल में तैनात सभी अधिकारी और सिपाही को जोड़ने की बात कही गयी है। किसी तरह की आपराधिक घटनाओं के बारे में कोई सूचना मिलती है तो इस ग्रुप में शेयर करे। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती टीम बिना विलंब किये घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीपीओ अपने क्षेत्र के बैंक, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी व माइको फाइनांस प्रतिष्ठानों के ब्योरे के साथ एक सूची अपने कार्यालय में रखेंगे और इन प्रतिष्ठानों की जांच टाइगर मोबाईल, बाईक पुलिस ग्रुप के जरिये नियमित करायेंगे। लूट की घटनाओं पर शिवदीप लांडे ने कहा कि सभी सीएसपी संचालक को यह निर्देश दिया जाए कि यदि वे एक लाख से अधिक की राशि बैंक से निकालते हैं या फिर यह रकम कहीं लेकर जाते हैं तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष को जरूर दें। थानाध्यक्ष उनकी सुरक्षा का इंतजाम करेंगे। शिवदीप लांडे ने आगे कहा कि पुलिस की गश्ती का औचक जांच सप्ताह में एक बार वे खुद करेंगे।