पीरपैंती अंतर्गत शेरमारी के शिवेंदु सिंहा ने भी 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें 421 वीं रैंक मिली है। उन्हें अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी का पद मिला है। शिवेंदु के पिता मुन्ना सिंहा रेल पुलिस में हैं। माता ललिता देवी गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। शिवेंदु अभी दिल्ली में क्वालिटी इंजीनियर हैं। इनका लक्ष्य यूपीएससी में सफलता हासिल करना है। इसके लिए वे तैयारी कर रहे हैं।
67वीं में बीपीएससी में 799 अभ्यर्थी हुए चयनित
67वीं बीपीएससी परीक्षा के परिणाम में 799 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा के लिए कुल 20 अधिकारी चुने गए हैं. वहीं, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में 21, जेल सुपरिटेंडेंट के तौर पर 3, सब इलेक्शन ऑफिसर पर 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जबकि 4 उम्मीदवार चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में चयनित हुए हैं. असिस्टेंट प्लान ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 52 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसी तरह अन्य पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. एसटी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में 52 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं.
मेंस में कुल 2104 उम्मीदवारों सफलता प्राप्त की थी
बिहार 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को हुआ था. परीक्षा पटना में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 2104 उम्मीदवारों सफलता प्राप्त की थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके बाद अब ये फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.