कुमारखंड। प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित चंडी माता मंदिर परिसर में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान एक शिवलिंग और नाग देवता की पत्थर की मूर्ति मिलने के बाद से कौतूहल बना है। मूर्ति का पुरातात्विक महत्व को देखते हुए मिट्टी खुदाई का काम रोक दिया गया है। दूसरी ओर मृर्ति मिलने की सूचना के बाद पुरातत्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति का जायजा लिया।
मूर्ति मिलने की खबर फैलने के बाद उसे देखने के लिए लोगोें की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को मूर्ति मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना शुरू कर दी। लोगों का मानना है कि मृर्ति काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। खुदाई करने से पुरातात्विक महत्व की और भी चीजें मिल सकती हैं। सीओ आकांक्षा ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला को रिपोर्ट भेज दी गयी है। पुरातत्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति का जायजा लिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मूर्ति के विषय में सही जानकारी मिल पाएगी।
“हम जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान पत्थर निकलने लगे. पत्थरों को जब हमने साफ किया तो पता चला कि ये तो शिवलिंग का अवशेष है.”-नीलेश कुमार, जेसीबी ड्राइवर
‘पहले काला पत्थर मिला, फिर खुदाई करते गये तो शिवलिंग और नाग देवता का अवशेष मिला. हमको लगता है कि ये कुषाणकालीन या मौर्यकालीन हो सकता है.”–पिंटू यादव, स्थानीय
शिवमंदिर बनाने की मांग
खुदाई में शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण रोकने की मांग की है और उसकी जगह शिव मंदिर बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि खुदाई में मिला अवशेष अत्यंत ही प्राचीन है. ऐसे में सरकार को इसे संरक्षित करना चाहिए और यहां शिव मंदिर बनाना चाहिए.
“बाबा भोला का नाग भी है, शिवलिंग भी है, सिद्धि भी है. हमलोग निवेदन करेंगे कि यहां मंदिर बनना चाहिए. सरकार और स्थानीय प्रशासन से निवेदन है कि यहां मंदिर बनाया जाए.”-दिनेश यादव, स्थानीय