शिवपाल सिंह यादव ने कहा- ओम प्रकाश राजभर की हमने CM से सिफारिश की थी कि उन्हें जल्दी मंत्री बना दो, नहीं तो…

GridArt 20230911 124440821

यूपी की सियासत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालही में उन्होंने बयान दिया था कि वह और बीजेपी के दारा सिंह चौहान को जल्द ही यूपी सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। इस बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने राजभर पर निशाना साधा है।

शिवपाल ने कहा, ‘उनके (ओमप्रकाश राजभर) बारे में पूरे प्रदेश के लोगों को पता है। ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद तो एक तरह से समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। वे जब स्टार प्रचारक बनकर आए तो समाजवादी पार्टी को और वोट मिला। उनके बारे में हमने विधानसभा में मुख्यमंत्री से सिफारिश की थी कि उन्हें जल्दी मंत्री बना दो नहीं तो वे हमारी तरफ आ जाएंगे। उनका(ओमप्रकाश राजभर) कोई ठिकाना नहीं है।’

राजभर ने क्या कहा था?

ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को दावा किया था कि उन्हें और बीजेपी के दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। गौरतलब है कि चौहान, हाल में घोसी विधानसभा उपचुनाव हार गए हैं। वह समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर सत्तारूढ़ दल भाजपा में जुलाई में शामिल हुए थे।

संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान, यह पूछे जाने पर कि विपक्षी दलों के नेताओं का मानना है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद उन्हें (राजभर) और चौहान को राज्य सरकार में मंत्री नहीं बनाया जाएगा, राजभर ने कहा ‘‘क्यों नहीं? धैर्य रखिए, हम बिल्कुल (मंत्री) बनेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में हैं और राजग के मालिक (मुखिया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी (भाजपा) प्रमुख जेपी नड्डा हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या उपचुनाव में हार के बाद सुभासपा राजग से अलग हो जायेगी, राजभर ने कहा कि उनका दल राजग का हिस्सा बना रहेगा। राजभर ने कहा, “हमारा गठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए है, उपचुनाव के लिए समझौता नहीं हुआ है।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.