Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री मोदी से सपरिवार मिले शिवराज सिंह चौहान, दोनों बेटों की शादी का दिया न्योता

ByKumar Aditya

अक्टूबर 18, 2024
17 12 jpg

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सपरिवार मुलाकात की और अपने दोनों बेटों के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उनको आमंत्रित किया।

शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस मुलाकात की फोटो साझा किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय एवं कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।

उन्होंने एक्स पर आगे लिखा कि स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।