पटना में SHO ने दारोगा को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, शराब पीने को लेकर थाना में हुई जमकर मारपीट

biharpolice

पटना के बाढ़ अनुमंडल स्थित सम्यागढ़ थाना देखते ही देखते रणक्षेत्र बन गया। यहां शराब पीने की बात कह थानेदार ने एक दारोगा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। रविवार की रात हुई इस घटना को लेकर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात एसआई छोटेलाल कुमार की नाइट ड्यूटी लगी थी। वह समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए थे, तभी थानेदार अनोज कुमार पाठक ने उनके ऊपर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगाया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और एसएचओ ने दारोगा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

इस घटना के बाद थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी दंग रह गए। थानेदार के आरोप पर दारोगा की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें वह नेगेटिव पाए गए। थानेदार द्वारा थप्पड़ मारने का विरोध दारोगा ने किया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एसआई का चश्मा टूट गया और चेहरे पर दाग पड़ गए।

थानेदार अनोज कुमार पाठक ने कहा कि एसआई छोटेलाल की शराब पीने की शिकायत मिल रही थी, वह थाने के बाहर वर्दी में सिगरेट पी रहे थे जिसपर शक हुआ। उधर, घायल दारोगा का घोसवरी अस्पताल में इलाज कराया गया है।

Recent Posts