शोएब अख्तर-अफरीदी ने भारत की जीत पर किया रिएक्ट, रोहित-कोहली के लिए कही ये बड़ी बात

GridArt 20240630 195952751

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मैच का मुकाबला लास्ट तक रोमांचक रहा और भारत ने अंतिम दो ओवर में मैच में बढ़त बना ली और साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। अब देश-विदेश से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए बधाइयां आ रही हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इंडिया क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की।

रोहित शर्मा पर क्या बोले शोएब अख्तर?

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर कर कहा कि टी20 विश्व कप के फाइनल में इंडिया टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। मैं बार-बार कहा रहा था कि इंडिया डिस्टर्ब करता है। हिंन्दुस्तान को बहुत-बहुत मुबारक, क्योंकि इंडिया ने बहुत अच्छा खेला। राहुल शर्मा से जो गलती अहमदाबाद (वनडे विश्व कप फाइनल) में हुई थी, उसमें सुधार करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

https://x.com/shoaib100mph/status/1807126136964702447

पाक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की भावनाओं का किया कद्र

उन्होंने रोहित शर्मा की भावनाओं का कद्र करते हुए कहा कि विश्व कप जीतने के बाद वे रोते हुए मैदान पर गिर पड़े, जोकि सबकुछ कह दिया। इससे पता चलता है कि उनके लिए यह जीत क्या मायने रखती है। आपको बता दें कि जीत के बाद रोहित शर्मा मैदान की मिट्टी खाते नजर आए थे।

https://x.com/SAfridiOfficial/status/1807128595187593633

जानें शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को यादगार जीत के लिए बधाई दी। उनका मानना है कि रोहित शर्मा टीम के लिए एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि वे हमेशा की तरह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो निस्संदेह वे इस वक्त विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.