11 जुलाई को पेश करने का आदेश : यूट्यूबर की बढ़ी मुश्किलें,EOU ने दाखिल किया चार्जशीट.. तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण मामले में बिहार के यूट्यूबर और खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप के लाखों समर्थक के लिए बुरी खबर है. ताजा अपडेट के अनुसार बिहार पुलिस की आर्थिक और अपराधिक इकाई अर्थात की आयु में तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इसमें मनीष कश्यप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास शाक्य है कि तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप के कहने पर फर्जी वीडियो बनाया गया था. इसी बीच मनीष कश्यप को 11 जुलाई को तमिलनाडु से पटना लाने का आदेश जारी किया गया है।
बताते चलें कि फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर 29 मार्च को अपने साथ ले गई. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. इसके पहले आर्थिक अपराध इकाई की टीम पांच दिन की रिमांड लेकर मनीष से पूछताछ कर चुकी है. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं।
क्या है मामला?
बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. इसके पहले आर्थिक अपराध इकाई की टीम पांच दिन की रिमांड लेकर मनीष से पूछताछ कर चुकी है. अब तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे गई है।