दिवाली-छठ में पटना आने का हवाई किराया चार गुना तक महंगा : सावन का महीना शुरु हो चुका है. अगस्त महीने में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. अक्टूबर में जहां दुर्गा पूजा है वहीं नवंबर में दिवाली छठ का महापर्व. आप सोच रहे होंगे कि सावन महीने में हम आपको यह सब क्यों बता रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार जो लोग दुर्गा पूजा दिवाली और छठ में हर साल बिहार आते हैं उनके लिए बुरी खबर है. दिवाली और छठ में अभी भले 4 महीने का समय बचा हो लेकिन दिल्ली से पटना आने वाली विमान का किराया लगभग 7 से 10 गुना महंगा हो चुका है।
दिल्ली से पटना आने का जो किराया महज 4 से 5000 में उपलब्ध होता है वह अभी 15 से 20000 पहुंच चुका है. इसी तरह मुंबई का किराया 18 से 30000 पहुंच चुका है. जानकारों का कहना है कि अगर इसी तरह चलता रहा तो दिवाली छठ आते-आते यह किराया 30 से 40000 तक पहुंच जाएगा।
दिल्ली में रह रहे एक बिहारी युवक ने बताया कि हम लोग सस्ता किराया के लिए 3 से 4 महीने पहले विमान का टिकट बुक कर लेते हैं. आपको और हमें सबको पता है कि दिवाली छठ में घर आना होता है. लेकिन इस बार जब मैं टिकट बुक कर रहा था तो मैं यह देखकर हैरान रह गया कि दिल्ली से पटना का किराया लगभग 15 से 20000 तक पहुंच चुका है. विमान कंपनियां खुलेआम मुनाफाखोरी कर रही है और लोगों के पॉकेट को काट रही है.
दूसरी ओर दैनिक हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 10 नवंबर को मुंबई से पटना आने का किराया अधिकतम 17,946 रुपये पर है। इस रूट पर 10 नवंबर को एयर इंडिया के विमान का किराया सबसे कम 13899 रुपये है। इंडिगो के विमान का किराया 15779 रुपये है। 11 नवंबर को शनिवार है। इस दिन इंडिगो की मुंबई-पटना फ्लाइट का किराया 24 हजार 84 रुपये पर पहुंच गया है। एयर इंडिया के मुंबई-पटना विमान का किराया 11 नवंबर को 27 हजार के पार है।
बेंगलुरु-चेन्नई रूट पर भी बेलगाम हुआ किराया
चेन्नई-पटना और बेंगलुरु-पटना के किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इंडिगो के विमान से बेंगलुरु-पटना का दस नबंवर का न्यूनतम किराया 11518 रुपये है। इसी दिन स्पाइस जेट और इंडिगो की दूसरी उड़ान का किराया साढ़े 12 हजार पहुंच गया है। 13, 14 और 15 नवंबर को किराया दस हजार से रुपये से अधिक है।