भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनवलिया गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया. एक पिता ने अपने चार बच्चों जिसमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल थीं.. के साथ जहर खा लिया.
जानकारी के अनुसार इस दुखद घटना में दो बेटियों और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और एक अन्य बेटे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, यह परिवार पिछले आठ महीनों से गहरे सदमे और परेशानी में था
बताया जा रहा है कि आठ महीने पहले पिता की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से पूरा परिवार मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट चुका था. इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने के लिए पिता ने पहले अपने बच्चों के दूध में जहर मिलाकर उन्हें पिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया.
घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख व्याप्त है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस परिवार को इस कदम तक पहुंचाने वाली परिस्थितियां क्या थीं.