बिहार के स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर के बीच हुआ जूता युद्ध, शिक्षा विभाग ने दी कार्रवाई की चेतावनी

IMG 0997IMG 0997

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड स्थित मधुरा विद्यालय में एक महिला प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों के बीच तर्क-वितर्क इतना बढ़ गया कि स्थिति हाथापाई तक पहुँच गई। यह झगड़ा विद्यालय के प्रार्थना समय के दौरान हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जूते से वार कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिक्षक जसरुद्दीन ने कहा कि प्रिंसिपल हमेशा उन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हैं। जसरुद्दीन ने बताया कि वह पिछले 9सालों से विद्यालय में काम कर रहे हैं और हमेशा ऐसी स्थितियां उत्पन्न होती रही हैं। उन्होंने कहा कि आज तक प्रिंसिपल ने कभी उन्हें जूता नहीं दिखाया था, लेकिन आज अचानक ऐसा हुआ।

प्रिंसिपल का जवाब

प्रिंसिपल ने आरोपों का खंडन किया। उनका कहना था कि वह किसी भी शिक्षक को अभद्र शब्द नहीं बोलती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक दिनभर अपने फोन पर लगे रहते हैं। प्रिंसिपल ने यह आरोप भी लगाया कि जब शिक्षक से विद्यालय में जाने को कहा जाता है, तो वह सवाल करते हैं, “तुम कौन होती हो हमें कहने वाली, हमारी उपस्थिति तो ऑनलाइन दर्ज होती है।”

शिक्षा विभाग की कार्रवाई

घटना के बाद, दुर्गावती प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों को समझाया। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। शिक्षा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि विवाद स्कूल की प्रार्थना को लेकर हुआ था।

यह घटना विद्यालय में अनुशासन की कमी को दिखाती है। शिक्षकों के बीच ऐसे विवादों का समाधान सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग को इस मामले में जल्द उचित कदम उठाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

whatsapp