मुंबई एयरपोर्ट ऑपरेटर और इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी, मामला जान हो जाएंगे हैरान

GridArt 20240116 153500418

एयरलाइन कंपनी इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट ऑपरेटर एमआईएएल को विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस ने रविवार को  कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मुंबई हवाई अड्डे के ‘टरमैक’ पर यात्रियों के खाना खाने की घटना पर जारी किया गया है। भाषा की खबर के मुताबिक, रविवार को लंबी देरी के बाद जैसे ही रूट परिवर्तन वाली उनकी गोवा-दिल्ली फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी, कई यात्री इंडिगो के विमान से बाहर निकल आए, ‘टरमैक’ पर बैठ गए और कुछ को वहां खाना खाते हुए भी देखा गया।

उचित सुविधा व्यवस्था करने में सक्रिय नहीं हुए

खबर के मुताबिक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, इंडिगो और एमआईएएल दोनों ही स्थिति का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा व्यवस्था करने में समय से पहले सक्रिय नहीं हुए। सूत्रों की मानें तो विमान को ‘कॉन्टैक्ट स्टैंड’ के बजाय ‘रिमोट बे सी-33’ अलॉट किया गया था। ‘कॉन्टैक्ट स्टैंड’ विमान का ऐसा पार्किंग स्टैंड होता है जो विमान में सवार होने संबंधी गेट से यात्रियों को विमान तक और विमान से आने-जाने के लिए उपयुक्त होता है। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गईं और वे टर्मिनल पर विश्राम कक्ष और जलपान जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए।

‘टरमैक’ पर यात्रियों के खाना खाने का वीडियो वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट के ‘टरमैक’ पर यात्रियों के खाना खाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के बीसीएएस ने इंडिगो और एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस जारी किया। मुंबई एयरपोर्ट का संचालन मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) द्वारा किया जाता है।

लगातार सुर्खियों में इंडिगो

इंडिगो एयरलाइन लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में फ्लाइट के एक पायलट को पैसेंजर द्वारा तमाचा जड़ दिए जाने के बाद भारी बवाल हुआ है। उस पैसेंजर हालांकि गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पैसेंजर्स का कहना है कि कई घंटे की देरी के बाद भी इंडिगो फ्लाइट को लेकर कोई सही अपडेट नहीं मिलने के चलते तंग आकर उस शख्स ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.