भगवान राम को मांसाहारी दिखाना ‘अन्नपूर्णानी’ मेकर्स को पड़ा महंगा, नयनतारा की फिल्म को Netflix ने हटाई

GridArt 20240111 161801976

नयनतारा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है और फिल्म मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का गंभीर आरोप लगा है। विवादों में घिरने के बाद से फिल्म को लेकर सवाल खड़े होने के साथ विरोध हो रहा है। इसी को देखते हुए निर्माताओं के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी। ये विरोध मेकर्स को काफी महंगा पड़ा रहा है। फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ के खिलाफ कई शिकायतों के बाद  नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

भगवान राम को लेकर दिखाए गए सीन पर मचा बवाल

इस फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ में भगवान राम को मांसाहारी दिखाया गया है। इतना ही नहीं उन्हें नॉनवेज खाते हुए दिखाया गया, जिसकी भारी आलोचना हो रही है।  इस आलोचना के बाद फिल्म के निर्माताओं ने अपना स्टैंड क्लियर किया और अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। जी स्टूडियो की ओर से कहा गया, ‘फिल्म के सह-निर्माता के रूप में हमारा हिंदुओं और ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है और हम संबंधित समुदायों की भावनाओं को हुई असुविधा और ठेस के लिए माफी मांगना चाहते हैं।’

फिल्म में किया जाएगा बदलाव

निर्माताओं ने साफ तौर पर कहा है कि आपत्तिजनक दृश्य को संपादित किया जाएगा और जब तक आवश्यक बदलाव नहीं किए जाते, तब तक फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है। बदलाव के बाद ही दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देख सकेंगे।

विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन

बता दें, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें विश्व हिंदू परिषद के सदस्य नेटफ्लिक्स के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते दिखे। इस दौरान कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते  हुए ‘अन्नपूर्णानी’ के बहिष्कार की मांग की। दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कई राजनीतिक नेताओं ने निर्माताओं पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद से ये विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.