मुंगेर:रेल एसपी कार्यालय जमालपुर में एसआरपी रमन चौधरी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं अपराध गोष्टी में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में एसआरपी ने सभी थाना अध्यक्षों को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेलेको लेकर अलर्ट किया।
श्रावणी मेले पर पैनी नजर: एसआरपी रमन चौधरी ने कहा कि मेला कैसे शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसको लेकर हमें अपनी ड्यूटी को ईमानदारी पूर्वक करना होगा. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के साथ तालमेल कर कांवरिया के साथ यात्री की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता होगी।
“श्रावणी मेला को व्यवस्थित करने को लेकर 450 जवानों का मांग की गयी थी. जिसमें 160 जवान ही उपलब्ध हो पाए हैं, लेकिन आरपीएफ के 150 जवान उपलब्ध होने के कारण कुल 310 जवानों के कंधे पर श्रावणी मेले की जिम्मेदारी है.”-रमन चौधरी, एसआरपी
रेल पुलिस के साथ आरपीएफ के जवानों के कंधे पर जिम्मेदारी: इसके अलावा मेले को मॉनिटरिंग करने को लेकर पदाधिकारी के टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. श्रावणी मेले के बाद मासिक अपराध गोष्ठी पर चर्चा करते हुए रेल एसआरपी ने थानावार कांडों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद रहे कई पुलिस अधिकारी:मौके पर जमालपुर रेल डीएसपी मनीष आनंद,किऊल डीएसपी इमरान परवेज,जमालपुर इंस्पेक्टर मनोज सुमन,झाझा इंस्पेक्टर कामेश्वर चौधरी मौजूद रहे. वहीं इंस्पेक्टर अरविंद कुमार,प्रचारी संतोष ओझा,जमालपुर रेल थानाध्यक्ष दिनेश भी इस बैठक में थे।
साथ ही भागलपुर थानाध्यक्ष अनिल,किऊल थानाध्यक्ष नसीम अहमद, झाझा थानाध्यक्ष अरिवंद कुमार,बड़हिया थानाध्यक्ष मिथिलेश सिंह,शेखपुरा थानाध्यक्ष राम सुनेश सिंह,नवादा थानाध्यक्ष अनुज सिंह,जमुई थानाध्यक्ष अरविंद राय,एसआरपी रीडर राहुल सहित अन्य मौजूद थे।