Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हार्दिक और सूर्या से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, ये हैं 3 बड़े कारण

BySumit ZaaDav

जुलाई 17, 2024 #bcci, #Shreyas Iyer, #Team India
GridArt 20240717 172207381 jpg

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद अभी सभी की निगाह टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर टिक गई है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम इस रेस में आ रहा है। हालांकि श्रेयस अय्यर इस रेस में वाइल्ड कार्ड एंट्री मार सकते हैं। तो आइये जानते हैं वो तीन बड़े कारण, जिस वजह से श्रेयस अय्यर को टी 20 टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए।

कप्तान के रूप में किया है खुद को साबित

श्रेयस अय्यर आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में दो अलग टीमें फाइनल में पहुंची हैं। गौतम गंभीर के के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने दिल्ली की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ और फाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा KKR के साथ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में टीम ने 10 साल बाद खिताब जीता है।

बेहतर मैनेजमेंट स्किल्स

श्रेयस अय्यर भले ही टीम इंडिया में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी ना हो, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को मैनेज करना उन्हें अच्छी तरह से आता है। दिल्ली की टीम में उन्होंने रिकी पोंटिंग, गौतम गंभीर और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ वर्क किया था। KKR के साथ उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम, चंद्रकांत पंडित और गौतम गंभीर के साथ काम किया था। श्रेयस युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को साथ में लेकर चलने के लिए माहिर हैं। ऐसे में वो एक बेहतर कप्तान बन सकते हैं।

बेहतर तकनीकी समझ

श्रेयस अय्यर ने इस बार आईपीएल में साबित किया है कि वो हर टीम और हर खिलाड़ी के लिए प्लान बनाने में माहिर हैं। उन्होंने स्टार्स को लगातार यूज़ किया। इसके अलावा हर्षित राणा को भी एक अच्छे डेथ बॉलर की तरफ यूज़ करते हुए दिखाई दिए। ऐसा ही कुछ उन्होंने दिल्ली के साथ भी किया था। उन्होंने इशांत शर्मा को अपना न्यू बॉल बॉलर बनाया था। तब इशांत को काफी ज्यादा सफलता मिली थी। उमेश यादव भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ करते हैं।