कोलकाता रेप-मर्डर केस पर फूटा श्रेयस अय्यर-जसप्रीत बुमराह का गुस्सा, महिलाओं के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

GridArt 20240816 081833393

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा है। जगह-जगह इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। डॉक्टर सड़कों पर उतरे हुए हैं। वहीं इस केस में कई अलग-अलग एंगल सामने आ रहे हैं। जिससे राजनीति तेज है। इस जघन्य मामले ने क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को भी निराश कर दिया है। जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का इस मामले पर गुस्सा फूट पड़ा है। दोनों खिलाड़ियों ने इस मामले पर रिएक्ट किया है।

कुछ भी नहीं बदला…

श्रेयस अय्यर ने इंडिपेंडेंस डे पर इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा- इतने वर्षों में कुछ भी नहीं बदला है। इस बर्बर घटना और उसके बाद से जो कुछ भी हुआ है, उससे हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हर अपराधी को जवाबदेह ठहराया जाए और उसे कड़ी सजा दी जाए।

हर महिला बेहतर की हकदार

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने भी इस जघन्य अपराध की निंदा की है। बुमराह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा था- “महिलाओं को अपना रास्ता बदलने के लिए मत कहो, बल्कि ‘रास्ते’ को ही बदलो। हर महिला इससे बेहतर की हकदार है।”

क्या है पूरा मामला?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रात की ड्यूटी पर मौजूद एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पिछले दिनों से सुर्खियां में है। जूनियर डॉक्टर हॉस्पिटल के एक सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मृत पाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने वॉलेंटियर के तौर पर काम करने वाले आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया।

सामने आए कई मोड़

इस मामले को लेकर अब एक के बाद एक कई मोड़ सामने आ रहे हैं। यह मामला सुलझने के बजाय और उलझता जा रहा है। इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा चुकी है। इस मामले में अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी का भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप नहीं बल्कि गैंगरेप हुआ था। इस मामले में अब पुलिस-प्रशासन पर सबूतों को मिटाने की साजिश के भी आरोप लग रहे हैं। इस मामले के उठने के बाद कई जगह डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं। हालांकि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद कई जगह जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.