बिहार में एक सीमेंट संयंत्र और सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 1100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी श्री सीमेंट कंपनी

images 35

पटना: श्री सीमेंट के चेयरमैन एच एम बांगड़ ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी बिहार में एक सीमेंट संयंत्र और सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बांगड़ परिवार प्रवर्तित कंपनी देश के शीर्ष पांच सीमेंट उत्पादकों में से एक है।

बांगड़ ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 के मौके पर बातचीत में कहा, ‘‘हमने 800 करोड़ रुपये के निवेश के लिए बिहार सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हम पूर्वोत्तर बिहार में 20 लाख सालाना क्षमता वाला एक सीमेंट कारखाना लगाएंगे।” वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। बांगड़ ने कहा, ‘‘हम एक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हालांकि हमने सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।” उन्होंने कहा कि सीमेंट संयंत्र और सौर ऊर्जा इकाई दोनों को ही बिहार के पूर्णिया जिले में लगाया जाएगा।

श्री सीमेंट की भारत में स्थापित क्षमता 4.69 करोड़ टन सालाना

श्री सीमेंट की भारत में स्थापित क्षमता 4.69 करोड़ टन सालाना है। विदेशों में स्थित कारखानों को मिलाकर कुल क्षमता सहित 5.09 करोड़ है। राजस्थान के इस समूह की जैतारण (राजस्थान), कोडला (कर्नाटक), बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ और एटा (उत्तर प्रदेश) में विस्तार परियोजनाएं जारी हैं। श्री सीमेंट के पास रूफन, बांगड़ पावर, श्री जंग रोधक, बांगड़ सीमेंट और रॉकस्ट्रॉन्ग जैसे ब्रांड हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका राजस्व 19,585.53 करोड़ रुपये था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.