Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रीजगन्नाथ यात्राः पटना के इस्कॉन मंदिर में 7 जुलाई को भव्य रथ यात्रा का आयोजन, 10 लाख भक्तों के लिए होगी प्रसाद की व्यवस्था

GridArt 20240701 105605030 jpg

7 जुलाई को भव्य जगन्नाथ यात्रा को लेकर राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में तैयारियों जोरों पर हैं. 7 जुलाई को आयोजित होनेवाली इस रथयात्रा में देश-विदेश से आए लोग भी शामिल होंगे. रथयात्रा के दिन करीब 10 लाख भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।

40 फीट ऊंचा रथ तैयारः रथयात्रा को लेकर 40 फीट ऊंचा रथ तैयार किया गया है. पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि “रथ को हाइड्रोलिक सिस्टम से तैयार किया गया है. 40 फीट ऊंचे रथ को जहां जरूरत पड़ेगी हाइड्रोलिक सिस्टम से डाउन भी किया जाएगा. रथ पूरी तरह तैयार है और उसको सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. वहीं रथयात्रा के दिन कोलकाता से फूल मंगाकर रथ को सुसज्जित किया जाएगा”

जगह-जगह होगा स्वागतः कृष्ण कृपा दास ने बताया कि “रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से दिन में 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी और तारामंडल होते हुए पटना हाई कोर्ट,बिहार म्यूजियम, पटना विमेंस कॉलेज,इनकम टैक्स गोलंबर, कोतवाली डाकबंगला चौराहा होते हुए शाम 7 बजे इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी. रथ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पर फूल और आरती उतार कर स्वागत किया जाएगा.”

” करीब 10 लाख भक्तों के लिए जगह-जगह पर प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी.भगवान श्रीजगन्नाथ जी भगवान कृष्ण के ही अभिन्न स्वरूप हैं तथा उनकी यह यात्रा लीला अद्भुत है. भगवान कृष्ण की लीला को लेकर इस्कॉन मंदिर से जुड़े लोग और छात्रों के द्वारा अलग-अलग स्वरूप की झांकियां भी निकाली जाएंगी.” कृष्ण कृपा दास, अध्यक्ष,पटना इस्कॉन मंदिर

सन् 2000 से पटना में रथ यात्रा का आयोजनः बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को पूरे धूमधाम से देश भर में मनाई जाती है. बिहार की राजधानी पटना में सन् 2000 से इस रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस विशेष अवसर पर बिहार के एकमात्र इस्कॉन मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और रथ यात्रा में शामिल होकर इसे अद्भुत बनाते हैं।