Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिंहेश्वर धाम में श्री शिवपुराण कथा: “जहां भोलेनाथ की पूजा होती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है” — पंडित प्रदीप मिश्रा

ByKumar Aditya

अप्रैल 26, 2025
images 6 2

सिंहेश्वर (मधेपुरा): सिंहेश्वर धाम में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के पाँचवे दिन शुक्रवार को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को शिव भक्ति का महत्व समझाते हुए कहा कि “जहां भोलेनाथ की पूजा होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।”

कथावाचक ने कहा कि शिवलिंग की पूजा पूरी भक्ति और श्रद्धा से करनी चाहिए, क्योंकि भगवान शिव संपूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि इस दुर्लभ मानव जीवन को पाकर अगर शिव भक्ति नहीं की गई, तो यह जीवन व्यर्थ चला जाएगा।

परिवार को त्याग नहीं, सेवा का संदेश दें शिव
पंडित मिश्रा ने शिव की पारिवारिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “भगवान शंकर भी अपने परिवार के साथ रहते हैं — माता पार्वती, पुत्र गणेश, कार्तिकेय, नंदी और पुत्रियों के साथ। शिव कभी यह नहीं कहते कि घर-परिवार या रिश्तों को छोड़ दो। व्यास पीठ का भी यही संदेश है कि जीवन में परिवार, रिश्तों और कुटुंब की सेवा को प्राथमिकता दो।

उन्होंने यह भी कहा कि सास-ससुर और माता-पिता की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। माता-पिता को छोड़कर तीर्थ में जाकर बैठने से भगवान प्रसन्न नहीं होंगे। घर में रहकर सेवा और भक्ति दोनों संभव हैं।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सिंहेश्वर धाम में चल रही इस धार्मिक कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। कथा स्थल पर भक्तों की भीड़ और भक्ति भाव का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *