Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केंद्रीय खनन मंत्रालय में बड़े अधिकारी बने भागलपुर के शुभम, UPSC में लाया 74वां रैंक

PhotoCollage 20240114 153624327 scaled

दृढ़ संकल्प व लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित हो तो कोई भी राह मुश्किल नही होती। होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत यहां चरितार्थ हुई बिहार के भागलपुर जिले के बैजानी निवासी शुभम ने यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्र भू वैज्ञानिक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल की। यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में शुभम को 74वां स्थान प्राप्त हुआ है।

वह केंद्रीय खनन मंत्रालय में अब बड़े अधिकारी बनेंगे। शुभम को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। इस सफलता से शुभम ने आज अपनी मां का सपना साकार किया। उनकी मां किरण झा का असामयिक निधन 2015 में कैंसर के कारण हो गया था।

वे 2014 में भागलपुर जिले के गौराडीह प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी थीं। पिता रतन कुमार झा उत्तराखंड में लेक्चरर हैं। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वजन खासकर अपने मौसेरे भाई मितेश कुमार झा चिंटू को दिया है।

शुभम के इस सफलता से पूरे गांव के हर्षोल्लास का माहौल है एवं लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे है।