Categories: CricketSports

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप पर लगी मुहर, पहली बार एक साथ आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

Shubman Gill: भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने 6 में से मैचों में जीत हासिल की है। वह इस समय 12 अंकों के साथ अंक तालिका के शिखर पर मौजूद है। उनकी टीम की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। हालांकि अभी भी कुछ खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल (Shubman Gill) का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब होगा। उम्मीद है कि आगामी मैचों में उनका बल्ला रन बरसाने में कामयाब रहेगा। इसी बीत बीते दिन गिल (Shubman Gill) सारा तेंदुलकर के साथ पार्टी करते हुए नजर आए।

सारा के साथ नजर आए शुभमन गिल (Shubman Gill)

टीम इंडिया (Team India) के युवा स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) भविष्य के महान बल्लेबाज बनने की राह पर हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया। हालांकि यह 24 वर्षीय खिलाड़ी जितना मैदान पर अपने खेल के लिए जाने जाते हैं, अक्सर मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरते हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर गिल गिल (Shubman Gill) आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं। उनका नाम अक्सर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जोड़ा जाता है। बीते दिन ये दोनों रिलांयस जियो के एक कार्यक्रम के दौरान साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।