शुभमन गिल को मिली डॉक्टरों की खास सलाह! वर्ल्ड कप 2023 में बढ़ सकती है टीम इंडिया की टेंशन

GridArt 20231011 160823578

भारत के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल को लेकर लगातार अलग-अलग अपडेट सामने आ रहे हैं। दरअसल यह युवा खिलाड़ी 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले डेंगू से पीड़ित हो गया था। उसके बाद से ही उनकी हेल्थ पर कई अपडेट आ रहे हैं। मंगलवार को जानकारी मिली कि वह चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हैं। शाम होते-होते उन्हें छुट्टी मिलने की जानकारी मिली। उसके बाद बुधवार को सामने आया कि वह अहमदाबाद जाएंगे जहां टीम इंडिया 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला खेलेगी। उम्मीद लगने लगी थीं कि शायद वह इस महामुकाबले में खेलेंगे पर अब डॉक्टरों की एक सलाह सामने आने लगी है जिससे फिर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ बाहर होना तय!

आपको बता दें कि अलग-अलग रिपोर्ट से मिलने वाली जानकारी के अनुसार शुभमन गिल को डॉक्टरों ने एक हफ्ते के लिए कम से कम आराम करने की सलाह दी है। यानी अगर 10 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है तो 17 अक्टूबर तक उन्हें आराम करना होगा। भारत 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और 19 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करेगा। अगर गिल इसके बाद लौटते भी हैं तो वह 17 अक्टूबर से ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे। देखना होगा कि वह बांग्लादेश के मुकाबले तक फिट होते हैं या नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ फिलहाल इसके अनुसार उनका बाहर होना तय मान सकते हैं।

सेलेक्शन कमेटी करेगी फैसला

वहीं इसको लेकर भारतीय टीम की चयन समिति बुधवार को भारत-अफगानिस्तान मैच के इतर इसको लेकर बैठक भी करेगी। यानी दिन ढलते-ढलते इसको लेकर कोई अपडेट आ सकता है। इससे पहले जानकारी मिली थी कि रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को कवर के तौर पर लाया जा सकता है। अब देखना होगा कि मैनेजमेंट इस पर क्या अंतिम फैसला करेगा। टीम इंडिया बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में उतरी है।

ईशान किशन बैकअप ओपनर

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में लगातार ईशान किशन को मौके मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। अब अफगानिस्तान के खिलाफ उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी। अगर वह शुरुआती दोनों मैचों में लगातार फेल होते हैं और गिल फिट नहीं होते हैं तो मैनेजमेंट यशस्वी या रुतुराज को बैकअप के तौर पर आजमा सकता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts