शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए रवाना, IND Vs PAK मैच में हो सकती है एंट्री
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) से पहले टीम इंडिया को एक खुशखबरी मिली है। दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल की सेहत में काफी सुधार हुआ है। क्रिकनेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वे अब चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में अगर वे पूरी तरह फिट रहते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
चेन्नई के अस्पताल में थे भर्ती
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से ठीक पहले भारत के युवा सितारे शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव हो गए थे। इसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी भाग नहीं लेंगे। रविवार शाम को उनके प्लेटलेट्स अचानक डाउन हो गए थे जिसके चलते स्टार बैटर को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। हालांकि वे सोमवार शाम को वहां से डिस्चार्ज हो गए थे।
फील्डिंग कोच ने जताई जल्द ठीक होने की आशंका
बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच विक्रम राठौर ने गिल को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि “वह ठीक हो रहे हैं। हां, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह एहतियात के तौर पर था। वह होटल में वापस आ गया है; वह ठीक हो रहे हैं। इसलिए, मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही है और हमें जो भी अपडेट मिलेगा, हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। वह वास्तव में अच्छा दिख रहा है।”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.